Leopard Seen Near Manesar Valley In Gurugram|मानेसर घाटी के पास दिखा तेंदुआ,कैमरे में हुआ कैद

2022-12-05 257

#Gurugram # ManesarValley #Leopard
मानेसर घाटी के नजदीक इंडियन आयल कारपोरेशन की दीवार पर चलते हुए कुछ दिन पहले एक तेंदुआ दिखा। किसी ने फोटो खींचकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया है। मानेसर में रह रहे पर्यावरण कार्यकर्ता प्रो. केके यादव का कहना है कि फोटो कब की है, यह पता नहीं लेकिन दीवार इंडियन आयल कारपोरेशन की ही है। वह वहां आसपास जाते रहते हैं। इलाके में इस तरह तेंदुए का दिखना सुखद संकेत है।